नई दिल्ली। साल 2018 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फ्लेम्स किल अब तक की बेहतरीन रोमांटिक वेब सीरीज में से एक है। सीरीज में इशिता का किरदार तान्या मानिकतला ने निभाया था जो आज किल फि ल्म की वजह से तारीफें बटोर रही हैं। तान्या ने हाल ही में अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर की है।
तान्या मानिकतला ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में अपनी जिंदगी के कु छ अहम पन्नों का राज खोला है। फि ल्मी दुनिया में 6 साल के अंदर नाम कमाने वाली तान्या ने बताया कि अभिनय करना कभी भी उनकी ड्रीम लिस्ट में शामिल नहीं था। वह तो कॉलेज में लिटरेचर की पढ़ाई चुन किताबों में खोना चाहती थीं, लेकिन उनकी बड़ी बहन ने उन्हें ग्लैमर वल्र्ड में धकेला।