रिकवरी में फंसे बैंकों के 48 हजार करोड़, सबसे ज्यादा पीएनबी और केनरा बैंक की रकम फंसी


ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बैंकों की ओर से दिए गए ऋण की वसूली की स्थिति खराब है। रिकवरी सर्टिफिकेट में बैंकों के 48 हजार करोड़ से ज्यादा फंसे हैं। शासन को भेजी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 7800 करोड़ पीएनबी और 7700 करोड़ रुपये केनरा बैंक के फंसे हैं। आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एक्सिस बैंक की स्थिति सबसे बेहतर है। इन बैंकों की कुल रिकवरी मात्र 85 करोड़ रुपये है।

तहसीलों में 12.89 लाख से ज्यादा वसूली प्रमाण पत्र (रिकवरी सर्टिफिकेट) लंबित हैं। इन्हीं आरसी में बैंकों की रकम फंसी है। बैंकों ने तहसील स्तर से सहयोग करने का अनुरोध शासन से किया है। बैंकों ने संबंधित डीएम को लिस्ट भी भेजी है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इस पर बैंकों ने कहा है कि सरफेसी एक्ट के तहत वसूली में डीएम स्तर से सहयोग नहीं मिल रहा है। सरफेसी एक्ट के तहत 6478 मामले डीएम कार्यालयों में अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, राजस्व परिषद ने बैंकों की फंसी रकम की वसूली और बंधक प्रापर्टी के लिए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की है। इसी पोर्टल के जरिये लंबित वसूली के मामलों को निस्तारित किया जाएगा।

इन बैंकों की सबसे ज्यादा रकम फंसी

बैंक  कुल आरसीरकम
आर्यावर्त बैंक3178126925 करोड़
बैंक आफ बड़ौदा52585 2913 करोड़
बैंक आफ इंडिया 47878818 करोड़
बड़ौदा यूपी बैंक 179902 5401 करोड़
केनरा बैंक1216287717 करोड़
सेंट्रल बैंक11036788 करोड़
इंडियन बैंक75116 3139 करोड़
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक  837702170 करोड़
पंजाब नेशनल बैंक 168828 7810 करोड़
स्टेट बैंक आफ इंडिया143206 3494 करोड़
नैनीताल बैंक  213 822 करोड़
यूनियन बैंक47590 4729 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *