योगी सरकार का बड़ा एलान-हर जिले के दिव्यांगों को मिलेगा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का तोहफा


ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के हर जिले में दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान की जाएंगीं। कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरणों का भी वितरण होगा। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैं।

योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों के वितरण के लिए 37.40 करोड़ रुपये और मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण के लिए दो करोड़ रुपये के बजट का प्रविधान किया है। मंगलवार को राज्यमंत्री ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में बैठक कर दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना है।

इसके लिए वितरण प्रक्रिया को सरल, त्वरित और पारदर्शी बनाया जाए। हाल ही में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 100 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की गई हैं। अब इसे विस्तार देकर मांग और पात्रता के आधार पर सभी जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने की योजना है।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण (एडिप) योजना के तहत प्रत्येक जिले में पात्र दिव्यांगों को निश्शुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को एलिम्को के सहयोग से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि आवंटित बजट का पूरा लाभ पात्रों को मिलना चाहिए।

अर्जुन पोर्टल पर मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लाभार्थियों की सूची का विवरण तैयार किया जाए। डुप्लीकेसी रोकने और वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जानकारी को नियमित रूप से अपडेट किया जाए। बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा, एलिम्को के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार, महाप्रबंधक विवेक द्विवेदी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *