यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी, यश प्रताप बने टॉपर; 93.87% छात्राएं सफल


प्रयागराज की छात्रा बनी टॉपर

इंटरमीडिएट में मुरादाबाद के दो छात्र टॉप टेन में

प्रयागराज।

यूपी बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 जारी हो गया है। नतीजों की घोषणा माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश प्रयागराज के मुख्यालय में दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। परिणाम (UP Board High School Intermediate Result) जारी होने के साथ ही टॉपर्स के नामों की घोषणा भी की गई है। जो भी स्टूडेंट्स राज्य में टॉप करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से नकद प्रोत्साहन राशि के साथ ही लैपटॉप, टैबलेट देकर सम्मानित किया जायेगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा में 12वीं की छात्रा महक जायसवाल प्रदेश में टॉपर बनी हैं। यह प्रयागराज की रहने वाली हैं। वह बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पूरा, प्रयारागज की छात्रा है। इन्हें 97.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर चार छात्र-छात्राओं ने कब्जा जमाया है।  इसमें साक्षी श्रीनारायण स्मारक इंटर कॉलेज गुजरौला, अमरोहा, आदर्श यादव सरस्वती वि‌द्या मंदिर, कदीपुर, सुल्तानपुर, शिवानी यादव, एसपी इंटर कॉलेज, प्रयागराज और अनुष्का सिंह धर्मा देवी इंटर कॉलेज, कौशांबी की रहने वाली हैं। इन सभी ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल किया है।वहीं तीसरे स्थान पर मोहिनी, सीएच एस इंटर कॉलेज जशवंत नगर, इटावा ने हासिल किया है। इन्हें 96.40 प्रतिशत अंक हासिल किया है। 

इंटरमीडिएड में भी मुरादाबाद के छात्रों ने प्रदेश के टॉप टेन में जगह बनाई है। दो छात्र टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र मयंक सिंह ने 500 में 479 अंक लाकर प्रदेश में छठा स्थान हासिल किया है जबकि एमएल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल आलियाबाद करनपुर डिलारी की चाहत ने दसवां स्थान हासिल किया है। चाहत ने 500 में 475 अंक हासिल किये हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *