भारत में टॉम क्रूज का जलवा ! रिलीज से पहले बिकी इतनी टिकटें


एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दुनियाभर में फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार करते हैं। इन दिनों एक्टर की पॉपुलर एक्शन सीरीज मिशन इम्पॉसिबल का जिक्र चल रहा है। इसका नया पार्ट द फाइनल रेकनिंग भारत में रिलीज के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कि 62 वर्ष के एक्टर की फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में कैसा प्रदर्शन कर रही है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में टॉम क्रूज स्टारर फिल्म मिशन इम्पॉसिबल के आठवें पार्ट का जलवा देखने को मिला। हॉलीवुड फिल्में देखने के शौकीन भारत में उनकी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। थिएटर्स में दस्तक देने से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई। इसके आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और इससे साफ हो गया है कि लोग टॉम क्रूज की मूवी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। हॉलीवुड फिल्में देखने के शौकीन भारत में उनकी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। थिएटर्स में दस्तक देने से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई। इसके आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और इससे साफ हो गया है कि लोग टॉम क्रूज की मूवी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। 

मिशन इम्पॉसिबल की एडवांस बुकिंग 

टॉम क्रूज स्टारर पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म की आठवीं किस्त मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग   ने भारत में शानदार शुरुआत की है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग विंडो शुरू होने के बाद से फिल्म ने 1 लाख से ज्यादा टिकट बिक गई हैं। अभी इसकी बुकिंग करीब 12 घंटे तक और खुली हुई है, लेकिन शुरुआत में ही बेहतरीन प्रदर्शन से अंदाजा लग गया है कि लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि एडवांस बुकिंग शुरू होते ही लोगों ने अपने और परिवार के लिए टिकट खरीदना शुरू कर दिया।

फिल्म क्रिटिक्स की मानें, तो मिशन इम्पॉसिबल के नए पार्ट के रिलीज होने से हालिया बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिल सकती है। इसके पीछे वजह है कि अंग्रेजी फिल्में देखने के शौकीन टॉम क्रूज की सभी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनकी मूवीज को भरपूर प्यार देते हैं।

ओपनिंग डे पर इतने करोड़ की हो सकती है कमाई

एडवांस बुकिंग की रफ्तार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म पहले ही दिन 15 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर सकती है। बता दें कि टॉम क्रूज की फिल्म 17 मई को भारत में रिलीज होगी। वीकेंड पर रिलीज होने का फायदा फिल्म के कलेक्शन को सीधे तौर पर मिल सकता है। अगर ऐसा होता है, तो फिल्म रविवार तक और ज्यादा रफ्तार पकड़ सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *