The Sunday Views

द संडे व्यूज़

मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस हिलाने के लिए आ रही हैं 17 बड़ी फिल्में, इन 5 मूवीज के बीच होगा घमासान

Spread the love      नई दिल्ली।  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2023 बिजनेस लिहाज से काफी अच्छा रहा। साल की शुरुआत

बॉक्स ऑफिस हिलाने के लिए आ रही हैं 17 बड़ी फिल्में, इन 5 मूवीज के बीच होगा घमासान
Spread the love

नई दिल्ली।  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2023 बिजनेस लिहाज से काफी अच्छा रहा। साल की शुरुआत में ही ‘पठान‘ जैसी धमाकेदार मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। ताबड़तोड़ बिजनेस करने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम हिट मूवी के उस सूखे को खत्म किया, जिसकी इंडस्ट्री को लंबे समय से दरकार थी। इसके बाद ‘तू झूठी मैं मक्कार‘, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने सिनेमाघरों में मनोरंजन का लेवल ही बढ़ा दिया। 2023 के पहले छह महीनों के बाद बॉलीवुड की नजरें अब अगले छह महीने पर टिकी हैं।

बॉलीवुड में अगले छह महीनों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। क्रिसमस तक 17 बड़ी फिल्में रिलीज की कतार में लगी हैं। लगभग सभी फिल्में बड़ी स्टार कास्ट वाली हैं। 28 जुलाई को धर्मा प्रोडक्शन्स की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आएगी। बड़ी फिल्मों का यह सिलसिला ‘डंकी’ पर आकर खत्म हो रहा है, जो कि इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

6 महीने में रिलीज हो रही ये फिल्में

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद सनी देओल, अक्षय कुमार , सिद्धार्थ मल्होत्रा , कंगना रनोट  सहित कई सितारों की फिल्में रिलीज होंगी। यानी कि ऑडियंस के लिए अगले छह महीने पूरी तरह से एंटरटेनमेंट और अलग-अलग जॉनर से भरपूर होंगे।

  • गदर 2 (11 अगस्त)
  • ओएमजी 2 (11 अगस्त)
  • ड्रीम गर्ल 2 (25 अगस्त)
  • सोरराई पोटरू रीमेक (1 सितंबर)
  • जवान (7 सितंबर)
  • योद्धा (15 सितंबर)
  • द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू (5 अक्टूबर)
  • गणपत- 1 (20 अगस्त)
  • इमरजेंसी (24 नवंबर)
  • डंकी (22 दिसंबर)

बॉक्स ऑफिस पर इस दौरान बॉलीवुड से पांच फिल्मों के बीच दो बड़े क्लैश देखने को मिलेंगे। पहला क्लैश अगस्त में, और दूसरा दिसंबर में। 11 अगस्त को सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ के साथ अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों के पहले पार्ट ने ताबड़तोड़ बिजनेस किया था, जिसके बाद इन फिल्मों का दूसरा पार्ट 11 अगस्त को हाजिर होने वाला है। जहां ‘गदर 2’ 50-100 करोड़ के बीच के बजट की फिल्म है। वहीं, ‘ओएमजी 2’ का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है।

दूसरा क्लैश एक दिसंबर को होगा। इस दिन रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, विक्की कौशल  की ‘सैम बहादुर’ और ऋचा चड्ढा  की मल्टीस्टारर फिल्म ‘फुकरे 3’ रिलीज होगी।

पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होंगी ये फिल्में

2021 में ‘पुष्पा’ रिलीज हुई थी। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई इस फिल्म को हर भाषा में पसंद किया गया था। इस साल लोगों को मूवी के दूसरे पार्ट में आगे की कहानी देखने को मिलेगी। ‘पुष्पा 2’ भी पैन इंडिया लेवल की फिल्म है, जो कि 16 दिसंबर को रिलीज होगी। ये फिल्में भी होंगी हर भाषा में रिलीज-

  • जेलर (10 अगस्त)
  • चंद्रमुखी 2 (19 सितंबर)
  • इंडियन 2 (28 सितंबर)
  • सालार (28 सितंबर)
  • लियो (19 अक्टूबर)
About Author

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *