नवरात्रि के पहले दिन पीएम मोदी ने लोगों को दिया यह सरप्राइज, कहा…
Spread the love नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। आज पहला दिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र


नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। आज पहला दिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी और उनकी खुशी एवं समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने अपने द्वारा लिखे गए गरबा गाने को भी साझा किया।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा, ‘नवरात्रि की शुरुआत आज हो गई है। इस मौके पर पिछले सप्ताह के दौरान मेरे द्वारा लिखे गए गरबा को साझा करते हुए खुशी हो रही है।’ उन्होंने कहा कि गाने की धुन का सभी लोग आनंद लें।
पीएम मोदी ने गरबे को गाने के लिए मीटब्रोज और दिव्या कुमार को धन्यवाद दिया। उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शक्ति देने वाली मां दुर्गा सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य लाएं। बता दें, नवरात्रि के दौरान गरबा नृत्य किया जाता है। खासकर गुजरात में इसका चलन ज्यादा है।