ब्यूरो, लखनऊ। पीसीएस से आइएएस पद पर पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक बुधवार को संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली में हुई। इसमें 27 रिक्त पदों के लिए वर्ष 2008 व 2010 बैच के कुल 31 पीसीएस अधिकारियों के नामों पर विचार किया गया। अगले दो-तीन दिनों में पदोन्नति के आदेश जारी हाेने की उम्मीद है।

पीसीएस से आइएएस के पद पर प्रमोशन के लिए दो चयन वर्षों में 27 रिक्तियां मिली हैं। इसके लिए पहले अप्रैल में भी डीपीसी की बैठक हुई थी, किंतु उसमें कई अधिकारियों के प्रस्ताव पर कुछ आपत्तियां थीं, जिन्हें दूर कर दोबारा बैठक में रखने के लिए कहा गया था।
बुधवार को हुई डीपीसी की बैठक में संघ लोक सेवा आयोग और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज और विशेष सचिव नियुक्ति विजय कुमार ने हिस्सा लिया। इसमें वर्ष 2008 और 2010 के पीसीएस अफसरों के नामों पर विचार किया गया। वर्ष 2008 बैच में 14 और वर्ष 2010 बैच में कुल 17 पीसीएस अधिकारी हैं। चूंकि वर्ष 2009 बैच में एक भी पीसीएस अधिकारी ऐसे नहीं है जो सीधी भर्ती के हों, इसलिए 2010 बैच के अधिकारियों को मौका मिल रहा है।
आइएएस में प्रमोशन के लिए पीसीएस पद पर आठ से 12 वर्ष की सेवा अनवरत होनी चाहिए। ऐसे में 2008 बैच के सभी अधिकारियों के आइएएस बनने की उम्मीद है जबकि 2010 बैच के कुछ अफसर पदोन्नति पाने से वंचित रह जाएंगे।