The Sunday Views

द संडे व्यूज़

Uncategorized

दस लाख से अधिक अफ़गानों ने किया पाकिस्तान से निर्वासन

Spread the love      पीटीआई, वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने एक भारतीय प्रवासी निकाय से पाकिस्तान से

दस लाख से अधिक अफ़गानों ने किया पाकिस्तान से निर्वासन
Spread the love

पीटीआई, वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने एक भारतीय प्रवासी निकाय से पाकिस्तान से दस लाख से अधिक अफगानों के निर्वासन की निंदा करने और उसे रोकने का आग्रह किया है। वहीं, आईएमएफ से इस्लामाबाद को अपनी वित्तीय सहायता रोकने की अपील की है।

इस संबंध में पाकिस्तान के फैसले की निंदा करते हुए फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (एफआईआईडीएस) ने कहा कि यह गैरकानूनी और अंतरराष्ट्रीय मानदंड है। एफआईआईडीएस में नीति और रणनीति के प्रमुख खंडेराव कांड ने कहा, “इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान द्वारा क्रूर तालिबान शासन के दबाव में भागे अफगान शरणार्थियों को जबरन निर्वासित करने की योजना न केवल अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अवैध है, बल्कि बड़े पैमाने पर मानवीय संकट भी पैदा कर सकती है।”

About Author

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *