टीम इंडिया ने शनिवार रात दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जैसे ही अपने नाम की, शहरवासी ढोल-नगाड़ों के साथ एक-दूसरे को बधाई देने निकल पड़े। इस दौरान आतिशबाजी कर खुशी दोगुनी की गई। इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी गुंजायमान हुए। शहर में दिवाली जैसी माहौल दिखाई दिया।
शहर के मॉडल टाउन, डीडीपुरम, राजेंद्र नगर, संजयनगर, सैनिक कॉलोनी में लोगों ने पटाखे दागे। श्यामगंज में भी लोगों ने खुशी मनाई। लोग इसे बीते विश्व कप में मिली हार की भरपाई के रूप में देख रहे हैं। मिठाईयां भी बांटी गईं। देर रात तक जश्न जारी रहा। विराट कोहली ने टी20 के फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया, जिसमें छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली। क्रिकेट प्रेमियों में इसकी भी चर्चा रही।
क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया। टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने के लिए पूरनपुर में स्टेशन चौराहे पर बडी एलईडी को लगाया गया था। टीम इंडिया के जीतते ही शहर के छतरी चौराहा पर जश्न शुरू हो गया था। यहां ढोल-नगाड़ों की थाप पर प्रशंसक जमकर नाचे। भारत माता की जय के नारों से गगन गूंज उठा। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की।