आज 24 लाख दीयों की रोशनी से सराबोर होगी रामनगरी
Spread the love हर दीप श्रीराम को समर्पित अयोध्या। यदि कण-कण में अनुष्ठान की अनुभूति करनी हो तो रामकी पैड़ी आइए,

हर दीप श्रीराम को समर्पित
अयोध्या। यदि कण-कण में अनुष्ठान की अनुभूति करनी हो तो रामकी पैड़ी आइए, जहां स्वयंसेवक एक-एक दीप को मंदिर की भांति सज्जित करतक दिखक। अनुशासन में बंधे, श्रद्धावनत और उल्लास से भरे स्वयंसेवकों की प्रतिबद्धता से दीपोत्सव के नए संकल्प ने आकार लिया है।

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने इस बार दिवाली को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। आज यानी 11 तारीख को होने वाले अयोध्या दीपोत्सव में 21 लाख दीयों को सफलतापूर्वक प्रज्ज्वलन करने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। आज रामनगरी में 24 लाख दीए प्रज्ज्वलित किए जाएंगे
स्वयंसेवकों के संकल्प की सिद्धि का प्रमाण सरयू तट पर 24 लाख से अधिक दीये स्वयं देते दिखे। … तो दूसरी ओर रामकी पैड़ी पर गूंजती रामचरित मानस की चौपाइयां स्वयंसेवकों की थकान को हरती लगीं। उत्साही स्वयंसेवक भी कभी जयश्रीराम तो कभी जय सियाराम के उद्घोष से स्वयं के चेतनावान होने का एहसास कराते रहे। आस्था के साथ आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु बन चुके घाट नंबर 10 पर दीयों से राममंदिर मॉडल बनाया गया है।
ललित कला विभाग के समन्वयक प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव व संयोजक डा. सरिता द्विवेदी 150 छात्र छात्राओं के साथ मंदिर माडल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। समन्वयक के साथ ही स्वयंसेवक भी नंगे पैर दीयों को सजा रहे हैं। इस घाट पर आने वाले हर आगंतुक के जूते चप्पल बाहर ही निकलवा दिए जाते हैं। उल्लास- उमंग से परिपूर्ण स्वयंसेवकों की भाव भंगिमा बता रही है कि वह अपने निर्धारित लक्ष्य पर नजर के साथ ही समय पर काम पूरा करने को कटिबद्ध हैं।
स्वयंसेवक वीरेंद्र, सुमन, गौरव, साक्षी, नितेश बताते हैं कि रामकाज को पूरा किए बगैर विश्राम कहां, ऐसा कार्य करने का अवसर हर किसी को नहीं मिलता। बुधवार से ही घाट पर दीयों को सज्जित करने का कार्य शुरू हुआ है। इस घाट पर एक लाख आठ हजार दीये रखे जा चुके हैं। घाट नंबर नौ पर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. विजयेंदु चतुर्वेदी व डा. मनीष सिंह स्वयंसेवकों के कार्यों का अवलोकन कर रहे है।
स्वयंसेवकों को हिदायतें देने के साथ ही उन तक पानी की बोतलें पहुंचा कर हौसला अफजाई भी करते हैं। इस घाट पर दीयों को सजा रही स्व्यंसेवक मांडवी तिवारी, अंशुमान गुप्ता, अनुज व संजना सिंह की भाव भंगिमा ऐसी है मानो उनका हर दीप श्रीराम को समर्पित हो रहा है।दीपों से उकेरी जय श्री राम की आकृति दीपक से जय श्री राम की आकृति स्वयंसेवकों ने उकेरी है। धनुष बाण, स्वास्तिक सहित अन्य धार्मिक आकृतियों को दीयों से बनाया गया है। रामकी पैड़ी मार्ग पर जगह-जगह पर छात्राओं ने रंगोली भी सजाई है।