पहले दिन कब्जा ने थिएटर्स में छोड़ी गहरी छाप, की करोड़ों की कमाई

फिल्म ने दुनियाभर में की इतनी कमाई

नई दिल्ली।  उपेंद्र, किच्चा सुदीप और श्रिया सरन स्टारर फिल्म कब्जा रिलीज हो चुकी है। पहले दिन ही फिल्म का मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं। कब्जा ने दुनियाभर में बड़ी ओपनिंग के साथ शुरुआत की है। हालांकि, फिल्म पहले दिन मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है।

मल्टीस्टारर फिल्म कब्जा ने पहले दिन 26 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है। उम्मीदों के अनुसार फिल्म की शुरुआत धीमी मानी जा रही है, लेकिन ट्रेड पंडितों का मानना है कि ये वीकेंड में अच्छा बिजनेस कर लेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कब्जा’ ने भारत में 10 करोड़ रुपये के आसपास कलेक्शन किया है।कब्जा कन्नड़ के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है। बता दें कि कब्जा के कन्नड़ वर्जन ने 7.5 करोड़ रुपए, हिंदी वर्जन ने 30 लाख रुपए, तमिल और तेलुगू वर्जन ने 1.85 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। वहीं स्क्रीन्स की बात करें तो मेकर्स ने इस फिल्म को 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है।

उपेंद्र और किच्चा सुदीप स्टारर फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। कई लोगों ने फिल्म की तुलना केजीएफ से करते हुए इसे केजीएफ की सस्ती कॉपी बताया तो वहीं कई ने उपेंद्र की एक्टिंग को भी नापसंद करते हुए उसपर सवाल उठाए। वहीं कुछ लोगों को फिल्म पसंद आ रही है।उपेंद्र की यह पहली फिल्म है, जो हिंदी में भी रिलीज हुई है। कन्नड़ सिनेमा की फिल्म पिछले कुछ वक्त से हिंदी बेल्ट में अच्छा कारोबार कर रही हैं। केजीएफ 2, कांतारा और कार्तिकेय 2 ने 2022 में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था। कब्जा से भी मेकर्स को भारी उम्मीदे हैं। अब देखना ये होगा कि फिल्म विकेंड तक कितना कलेक्शन कर पाती है।

 

 

Post Author: thesundayviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *