बदमाशों ने पहले लुटा, कहा- मां बीमार है…इलाज के लिए रुपए चाहिए

दरवाजे पर ताला लगा कर फेंक दी चाभी

लखनऊ। लखनऊ में रिटायर भूवैज्ञानिक वीरेंद्र मोहन और उनकी पत्नी को बंधक बना कर जेवर लूटने के बाद बदमाश कमरे से बाहर निकल आए। वृद्ध दम्पति के पैर छूकर बदमाशों ने वारदात करने के लिए माफी मांगी। कहा कि बीमार मां के इलाज के लिए पैसे नहीं है। मजबूरी में लूटपाट की। यह बात भूवैज्ञानिक और उनकी पत्नी ने पुलिस अधिकारियों को बताई है।

वीरेंद्र मोहन के मुताबिक घर में घुसते ही बदमाशों ने उनकी जेब में रखे छह हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद गहने और रुपयों के बारे में पूछ रहे थे। वीरेंद्र मोहन ने कहा कि घर में गहने और पैसे नहीं हैं। जिस पर बदमाश उन्हें धक्का देते हुए अंदर ले गए। वीरेंद्र के मुताबिक अधिकांश जेवर वह बैंक के लॉकर में रखते हैं। दीपावली का त्योहार होने के कारण कुछ गहने घर में ही रखे हुए थे। अलमारी से गहने निकालने के बाद बदमाश वापस जाने लगे। इससे पहले दोनों ने वीरेंद्र और उनकी पत्नी के पैर छूकर माफी मांगी। बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति कहा कि मां के इलाज के लिए रुपयों की जरूरत थी। कहीं से इंतजाम नहीं हो रहा था। माफ कीजिएगा, मजबूरी में लूटपाट की।

 

Post Author: thesundayviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *