नई दिल्ली। लोकप्रिय कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को सोमवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया था। डीसी के मालिक छबड़िया को भारतीय दंड संहिता आईपीसी के तहत धारा 420 में धोखाधड़ी और जालसाजी के अन्य संबंधित धाराओं के तहत पकड़ा गया है।
पुलिस ने कहा कि मुंबई क्राइम ब्रांच की आपराधिक खुफिया एजेंसी ने सोमवार को एक धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में प्रसिद्ध कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को गिरफ्तार किया।