संजय पुरबिया
लखनऊ। मिर्जापुर की अपार सफलता के बाद अब मिर्जापुर 2 देखने के लिये दर्शक बेताब हैं। पूर्वांचल की माफियागिरी और सत्ता की आड़ में पनपने वाले अवैध धंधों की कलई खोलने वाले इस वेब सीरिज में सभी किरदारों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। यही वजह है कि मिर्जापुर 2 का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कालीन भइया मिर्ज़ापुर 2 में राजनीति के और भी करीब होते दिख रहे हैं। इस बार वह पॉलिटिक्स में हाथ आजमायेंगे। कालीन भइया के बेटे मुन्ना त्रिपाठी दुश्मनों का सफ ाया करके मजबूत होते दिख रहे हैं। इस बार उन्हें ही मिर्ज़ापुर की गद्दी संभालनी है। बब्लू पंडित की हत्या के बाद दूसरे सीजऩ में गोलू गुप्ता का साथ किताबों से छूटने वाला है। वह बंदूक उठाने वाली हैं।
रतिशंकर शुक्ला की मौत के बाद उनके बेटे शरद शुक्ला जौनपुर लौट आये हैं। वे भी गद्दी की दौड़ में शामिल हैं। बब्लू पंडित और स्वीटी की मौत का बदला लेने गुड्डू पंडित भी लौट आये हैं।