58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
8,354 परीक्षा केन्द्र बनाए गए
नकलविहीन परीक्षा, एसटीएफ भी रखेगी नजर
हेल्पलाइन पर दे सकते हैं सूचना
लखनऊ

नकल होने या किसी भी समस्या के आने पर शिकायत या सूचना दी जा सकती है। इसके लिए कंट्रोल रूप नंबर व ईमेल आईडी भी दी गई है। कंट्रोल रूम के नंबर 0532- 2622767, 2623182, 2623139 हैं। बार हर जिले में कोडयुक्त कॉपियां भेजी गई हैं। पिछले वर्ष 50 संवेदनशील जिलों में कोडयुक्त कॉपियां भेजी गई थी। इसके हर पन्ने पर कोड लिखा होगा और परीक्षार्थी को हर पेज पर अपना रोल नंबर लिखना होगा ताकि कॉपी के पन्ने फाड़ने से लेकर कॉपियों के बदलने तक से बचा जा सके।
परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए हर परीक्षा कक्ष में दो-दो वायस रिकॉर्डरयुक्त सीसीटीवी कैमरे लगवाएं गए हैं। एसटीएफ को अलर्ट कर दिया गया है और खुफिया टीमें पेपर आउट करने की फिराक में जुटे गिरोहों पर नज़र रखेगी। अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ तैनात की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापक समेत कक्ष निरीक्षक भी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य डिजिटल डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। सामूहिक नकल व अन्य गड़बड़ी होने पर संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक को जेल भेजने के निर्देश हैं। सामूहिक नकल पकड़े जाने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट या स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी जिम्मेदार माने जाएंगे। हर सचल दस्ते में दो सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर होंगे। कक्ष निरीक्षकों को पहचान पत्र के साथ ही आधार कार्ड रखना होगा किसी परीक्षा केन्द्र से सामूहिक नकल की सूचना प्राप्त होने पर प्रश्नपत्र बदले जाएं या उस पाली की परीक्षा रद्द कर किसी अन्य केन्द्र पर परीक्षा करवाने के निर्देश हैं। अनुपस्थित होने या नकल करते पकड़े जाने पर उस छात्र का ब्योरा पोर्टल पर उसी दिन फीड किया जाएगा। इससे बोर्ड कार्यालय तक को पता चल जाएगा कि किस जिले में कितने छात्र अनुपस्थित या नकल में पकड़े गए। अभी तक नकल में पकड़े जाने पर कागजी कार्रवाई की जाती थी।