भोपाल।
मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर प्रचार करने गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। योगी ने कांग्रेस नेता कमलनाथ के उस वायरल वीडियो पर हमला किया जिसमें कमनाथ को मुस्लिम नेताओं से यह कहता हुए सुना गया कि वे अपने समुदाय के 90 फीसदी वोट सुनिश्चित करें, तभी पार्टी को जीत मिल पाएगी।
शनिवार को भोपाल में सीएम योगी ने कहा- “कांग्रेस अली को अपने पास रखे, हमारे (बीजेपी) के पास बजरंगबली ही काफी है।” वीडियो का हवाला देते हुए योगी ने कहा- कांग्रेस एससी/एसटी का वोट नहीं चाहती है। उन्होंने कहा- “कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम वोट चाहती है। मैं उन्हें सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि कमलनाथ जी अली को अपने पास रखें, हमारे लिए बजरंबली ही काफी हैं।”
कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राज्य में 28 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में लगातार वोटरों को रिझाने में लगे हुए हैं। एक तरफ जहां बीजेपी अपने 15 वर्षों के राज के बाद एक बार फिर से सत्ता में आना चाहती है तो वहीं बीजेपी इस बार मध्य प्रदेश की सत्ता पर हर हाल में काबिज होना चाहती है।