महबूबा के प्रेस कान्फ्रेंस की बड़ी बातें
जम्मू कश्मीर।
हमने हमेशा कहा है कि जम्मू कश्मीर में बल प्रयोग की सुरक्षा नीति काम नहीं करेगी, सुलह-समझौता महत्वपूर्ण है. पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम कश्मीर में संवाद और सुलह-समझौता के लिए प्रयासरत रहेंगे तथा भाजपा के साथ गठबंधन सत्ता के लिए नहीं था.
महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी को बहुत बड़ी पार्टी मान कर राज्य हित में गठबंधन किया था. उन्होंने कहा कि मैंने गवर्नर साहब को इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा राज्य की इंटीग्रिटी, बेहतरी, पाकिस्तान से बेहतर रिश्ते के लिए मैंने उनके साथ सरकार बनायी. उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में ताकत वाली नीति नहीं चल सकती है. उन्होंने कहा कि हमने अपनी ओर से युद्ध विराम करा कर पूरी कोशिश की. उन्होंने कहा कि वे किसी के साथ सरकार नहीं बनाएंगी. महबूबा ने इस दौरान बताया कि उन्होंने 11, 900 युवाओं पर से मामले वापस लिये.
नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे महबूबा मुफ्ती को समर्थन नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव हो. उन्होंने कहा कि हमें सरकार बनाने के लिए जनादेश नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि गवर्नर से उनकी इसी संबंध में बात हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य को हालात को सामान्य बनाने की दिशा में काम होना चाहिए.