मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान कुछ वक्त पहले ही एक ट्वीट कर खुद को रेयर बीमारी होने की जानकारी दी थी। इसके बाद उनकी बीमारी को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आईं । किसी ने कहा कि उन्हें कैंसर हो गया है तो किसी ने कहा कि वो ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं। जिसके बाद पूरा बॉलीवुड उनकी सलामती की दुआ करने लगा। हालांकि इन गलत अफवाहों से इरफान, उनकी फेमिली और फ्रेंड्स बेहद परेशान हो गए थे।
जिसके बाद इरफान ने कहा था कि अटकलें न लगाएं, क्योंकि वक्त आने पर मैं खुद इसका खुलासा करूंगा और अब रिपोर्ट्स सामने आने के बाद इरफान ने अपनी बीमारी के बारे में बता ही दिया।इरफान ने अपने ट्वीट की शुरुआत लेखिका मार्गेट मिशेल के एक कोट से की है। उन्होंने लिखा है कि जरूरी नहीं कि जिंदगी हमें वही दे, जो हम चाहते हैं या उम्मीद करते हैं। असंभावित चीजों से हम आगे बढ़ते हैं, मेरे बीते दिन कुछ इसी तरह बीते है। अब पता चला है कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है।
इरफान ने आगे लिखा इससे गुजरना काफी मुश्किल है, लेकिन मेरे इर्द-गिर्द लोगों का जो प्यार और साथ है, उससे मुझे उम्मीद है। इसके लिए मुझे देश से बाहर जाना पड़ेगा। मैं सबसे निवेदन करुंगा कि मुझे अपनी दुआओं में शामिल रखें।जैसा कि कुछ अफवाहें थीं, इरफ़ान ने कहा कि मैं बताना चाहूंगा कि न्यूरो का मतलब हमेशा सिर्फ ब्रेन से नहीं होता, आप गूगल के जरिये इसके बारे में रिसर्च कर सकते हैं। जिन लोगों को मेरे इस ट्वीट का इंतजार था, मैं इसके बारे में आपको बताता रहूंगा।
बतातें चलें कि न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें न्यूरोएंडोक्राइन सेल्स ट्यूमर में बदल जाते हैं। इसके इलाज के लिए अब इरफान खान देश से बाहर जा रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि बेशक उन्हें ठीक होने में समय लगे, मगर वह स्वस्थ होकर जल्द वापस लौटेंगे।इसमें हार्मोनल कोशिकाएं और सेंट्रल नर्वस सिस्टम की कोशिकाएं ट्यूमर बन जाती हैं। हार्मोन उत्पन्न करने वाली कोशिकाओं से बने होने के कारण एंडोक्राइन ट्यूमर भी हार्मोंस उत्सर्जित करती हैं। इसके कारण गंभीर बीमारी हो सकती है। 40 से 60 साल की उम्र वाले लोगों को ट्यूमर होने की संभावना होती है और साधारणतया यह पुरुषों में अधिक देखा जाता है। इस बीमारी की पहचान- हाई ब्लड प्रेशर, सिरदर्द, बेचैनी, बुखार, पसीना आना, उल्टी की शिकायत, स्किन , धड़कनें तेज होना शामिल होना है।